Harley Davidson X350 Launch रॉयल इनफील्ड को टक्कर देने के लिए लॉन्च की सबसे सस्ती बाइक । जाने कीमत और फीचर्स

Harley Davidson X350

दुनिया की सबसे पुरानी बाइक कंपनी Harley Davidson ने हाल ही अपनी नई बाइक Harley Davidson X350 लॉन्च कर दी है । Harley Davidson बाइक के मामले मे एक ऐसा ग्लोबल ब्राण्ड है जिसे हर बाइक राइडर पसंद करता है । लेकिन हार्ले डेविडसन की बाइक ज्यादा महंगी होने के कारण ज्यादातर लोगों की पहुँच से दूर है । अब हार्ले डेविडसन ने अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल Harley Davidson X350 लॉन्च कर दी है । कीमत और फीचर्स के मामले मे यह बाइक सीधी Royal Enfield जैसी प्रीमियम बाइक्स को टक्कर देगी ।

Harley Davidson X350
Harley Davidson X350

अभी Harley Davidson ने इस बाइक को चीन मे लॉन्च किया है । हार्ले डेविडसन ने इस बाइक को चीन की कंपनी QJ Motors के साथ मिलकर बनाया है । Harley Davidson बाइक खरीदने का सपना हर युवा देखता है । लेकिन ज्यादा महंगी कीमतें होने से खरीद नहीं पाते । अब हार्ले डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक लॉन्च होने के बाद अब लोगों का सपना पूरा हो सकता है ।

Harley Davidson X350 Features

हार्ले डेविडसन द्वारा लॉन्च की गई Harley Davidson X350 मे V-Twin इंजन का इस्तेमाल नहीं किया है जो कंपनी की तरफ से लॉन्च की गई पहली ऐसी बाइक है । इस बाइक मे कंपनी ने 350 सीसी की क्षमता का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है । कंपनी की तरफ से 350 CC मे यह पहली बाइक होगी । बाइक को एक राउंड हेडलाइट, रेक्टैंगल शेप का टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, और शार्प रियर एंड से लैस किया गया है।

Read Also: JioBook लैपटॉप को धूल चटाने आ गया है PrimeBook 4G,मात्र 14990 है कीमत,देखें धांसू फीचर्स

चीनी ऑटोमोबाइल मार्केट में इस बाइक को जॉयफुल ऑरेंज, शाइनिंग सिल्वर और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस बाइक में LED डेटाइम रनिंग लैंप भी दिया गया है। Harley Davidson ने चाइनीज मार्केट अपनी X350 और X500 दो मोटरसाइकल लॉन्च की है। Harley Davidson X350 में ब्लैक अलॉय व्हील, एलईडी टेललैंप, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, सर्कुलर एलईडी हेडलैंप, राउंड शेप इंडिकेटर्स दिए गए हैं।

Harley Davidson X350 Price in India

हार्ले डेविडसन ने चीन मे अपनी पहली सबसे सस्ती बाइक Harley Davidson X350 बाइक को लॉन्च किया है । कंपनी ने चीन मे इस बाइक की कीमत 33,000 युआन रखी है जो भारत मे लगभग 3.93 लाख रुपये होते है । हार्ले डेविडसन ने भारत मे अपनी सबसे सस्ती बाइक Harley Davidson Iron 883 को लॉन्च कर रखा है जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये है । इस लिहाज से भारत मे अभी तक हार्ले डेविडसन की ऐसी कोई बाइक नहीं है जो कीमत के मामले मे Royal Enfield को टक्कर दे सके ।

अब कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती बाइक Harley Davidson X350 को लॉन्च कर दिया है । इस बाइक को कंपनी भारत के मार्केट मे 2 से 2.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत मे लॉन्च कर सकता है । जो Royal Enfield Classic 350 और Royal Enfield Hunter 350 को सीधी टक्कर देगी ।

Harley Davidson X350 Launch in India

हार्ले डेविडसन ने X350 को चीन मे 10 मार्च 2023 को लॉन्च कर दिया है । कंपनी ने भारत के मार्केट मे अपनी बाइक्स के लिए भारतीय कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के साथ पार्टनरशिप की है । अब माना जा रहा कंपनी अगले साल तक भारत समेत अन्य देशों मे Harley Davidson X350 बाइक को लॉन्च कर देगी । हार्ले डेविडसन ने अपनी इस बाइक के बारे में वेबसाइट पर इंफॉर्मेशन को पब्लिश भी किया है।

Get Latest UpdateClick Here
WebsiteClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.